लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास कार्यों मे पीछे रहने और सपा सरकार के दौरान शुरू हुए कामों का श्रेय लेने का आरोप लगाया था. इस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने विकास के नाम पर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया, तभी तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने यूपी में फूल खिला दिया.
उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर बोला जमकर हमला
लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में मीडिया ने जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि भाजपा उनकी सरकार के समय शुरू हुए कामों को पूरा कर श्रेय लेने में जुटी है. तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान त्वरित विकास और अन्य योजनाओं के तहत विकास कार्यों की शुरुआत तो की, लेकिन उनके लिए बजट का प्रबंध नहीं किया.