उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जनता के साथ किया छल - लखनऊ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जनता के साथ छल किया था, जिसके कारण जनता ने यूपी में कमल का फूल खिला दिया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज.

By

Published : Sep 19, 2019, 7:20 AM IST

लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास कार्यों मे पीछे रहने और सपा सरकार के दौरान शुरू हुए कामों का श्रेय लेने का आरोप लगाया था. इस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने विकास के नाम पर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया, तभी तो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने यूपी में फूल खिला दिया.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज.

उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश पर बोला जमकर हमला
लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में मीडिया ने जब केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि भाजपा उनकी सरकार के समय शुरू हुए कामों को पूरा कर श्रेय लेने में जुटी है. तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान त्वरित विकास और अन्य योजनाओं के तहत विकास कार्यों की शुरुआत तो की, लेकिन उनके लिए बजट का प्रबंध नहीं किया.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में बनेगा स्टेट हाईवे: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अखिलेश यादव पर लगाया जनता के साथ छल करने का आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार के आखिरी वर्ष में अखिलेश यादव ने एक हजार का बजट प्रबंध कर 10 करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास कर दिया. जहां दस हजार जारी किए वहां 50 करोड़ के विकास कार्यों का एलान कर दिया. यह आम लोगों के विश्वास और भरोसे के साथ सबसे बड़ा छल था. लोगों को कभी पता ही नहीं चल सका कि अखिलेश यादव ने उनके साथ इतना बड़ा धोखा किया है. अखिलेश यादव का यह कृत्य जनता की आंख में धूल झोंकने जैसा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details