लखनऊ: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बार-बार नोटिस के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से अपना पक्ष रखने की बजाए. इसे राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लगता है कि जांच एजेंसियां गांधी और नेहरू खानदान के लिए नहीं हैं. इसीलिए आज वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे साबित होता है कि कांग्रेस नेताओं की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसलिए चोरी और सीनाजोरी नहीं चलेगी. जांच के अनुसार जो सही होगा. उसके अनुसार कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें-बिल्डर माफियाओं के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सूदखोरों पर कसा शिकंजा