लखनऊ :यूपी के चुनावी संग्राम के बीच डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा ने लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में वोटरों का उत्साह देखने को मिला, वह विपक्षी दलों की बौखलाहट का कारण बना है. उन्होंने कहा चुनाव में हारने वाले विपक्षी दलों की बौखलाहट देखने मिल रही है.
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम में बीजेपी के प्रति जनता का आकर्षण दिखा है. जिस प्रकार बीजेपी के पक्ष में हाई वोल्टेज करंट है, जिसका झटका विपक्ष को लगा है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का जो मतदान होगा, वह विपक्ष का सूपड़ा साफ करने वाला होगा.
अब जो नई जोड़ी है, वह बेमेल गठबंधन है. जगदीशपुर में सिंबल बनने के बाद इनको प्रत्याशी ने नकार दिया और बीजेपी को ज्वाईन कर लिया. सपा के प्रयागराज के ब्रांड एंबेसडर, सहारनपुर के ब्रांड एंबेसडर समेत सभी ब्रांड एंबेसडर फेल हो चुके हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि संकल्प पत्र के बाद विपक्षी दल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं. सपा ने 2012 में 27 लाख फॉर्म भरवाए थे, लेकिन 27 हजार आवास भी गरीबों को नहीं दिए. अब यूपी की जनता विकास की सुगंध का आनंद ले चुकी है. अब वह दुर्गंध नहीं सूंघना चाहती है. प्रदेश की जनता को दुर्गंध पसंद नहीं है. जनता विपक्ष में परिवारवाद को देख चुकी है. जनता का सकारात्मक पक्ष भाजपा की तरफ है.
इसे पढ़ें- Punjab Election: दिल्ली से भाजपा चला रही थी अमरिंदर सरकार, भाई के लिए दे दूंगी जान : प्रियंका