लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार को देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे को गोलियों से भून दिया गया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. वहीं गुस्साए व्यापार मंडल के व्यापारियों व आम जनता ने भी सरकार के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले को विपक्ष ने भी काफी तूल दिया. सरकार के कानून मंत्री ने खुद 24 घंटे में अपराधियों को पकड़ने की बात कही थी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
यह है मामला
मामला राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीते रविवार को देर शाम व्यापार मंडल अध्यक्ष जब अपने गौरा स्थित भट्टे पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उन पर गोलियां बरसा दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर जहां एक तरफ लोगों में आक्रोश है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री का आज मोहनलालगंज ब्लॉक में कार्यक्रम था, जहां समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन करने की बात कही. इस पर मोहनलालगंज से सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर को उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया गया. देर शाम आज डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलकर जहां उन्होंने सांत्वना व्यक्त की तो वहीं दूसरी ओर उन्हें जल्द न्याय दिलाने की भी बात कही.
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बनाई दूरी
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई भी बात करने से मना कर दिया और पीड़ित परिवार से मिलकर चले गए. मोहनलालगंज व्यापारियों की अगर बात की जाए तो उनके अंदर आज भी आक्रोश है कि उनके व्यापार मंडल अध्यक्ष के कातिलों का अब तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए तो सरकार व सरकार के मुलाजिम पीड़ित परिवार से लगातार मिलकर उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द से जल्द कातिलों को सलाखों के पीछे किया जाएगा.