लखनऊः उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर अपने और पत्नी को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. इस समय वो दोनों लोग होम आइसोलेशन में हैं.
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव - लखनऊ की ख़बर
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं. ये दोनों लोग होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमित हुए डिप्टी सीएम
प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई. उपमुख्यमंत्री ने बुधवार की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, आज मेरा और पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हम अपने आप को होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहे हैं. डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये सभी लोगों को अपनी-अपनी जांच करा लेनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील भी की.