उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नए शिक्षा आयोग के गठन को लेकर डिप्टी सीएम ने की अधिकारियों के साथ चर्चा - उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा

यूपी में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग में नए शिक्षकों के चयन के लिए आयोग का गठन किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में विधान भवन में बैठक की गई.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की बैठक

By

Published : Sep 21, 2019, 10:53 AM IST

लखनऊ: उच्च माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के चयन के लिए नये शिक्षा आयोग का गठन किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन के कक्ष सं 80 में नये शिक्षा आयोग के लिए गठित समिति द्वारा उ. प्र. शिक्षा सेवा आयोग विधेयक 2019 के ड्राफ्ट के प्रस्तरों पर विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिये जाने के लिए बैठक की गई.

नए शिक्षा आयोग के गठन को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की बैठक.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ग्रेड 'ए' का परिणाम घोषित

नये शिक्षा आयोग के लिए बैठक
सरकार द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बैठक में आयोग के गठन के सम्बंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. आयोग की संरचना एवं रूपरेखा के सम्बंध में सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया. नये शिक्षा आयोग के गठन के लिए तीनों विभागों में प्रचलित वर्तमान चयन व्यवस्था का समुचित अध्ययन एवं अनुशीलन करने तथा नये शिक्षा आयोग का ड्राफ्ट तैयार किये जाने के लिए समिति का गठन किया गया था. बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details