लखनऊ: राजधानी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है. बस उपलब्ध कराए जाने के मामले में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पार्टी धोखेबाज है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी को 1000 बसें उपलब्ध कराने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस ने जो सूची उपलब्ध कराई, उसमें ऑटो, स्कूटर, भार वाहन जैसे और वाहन शामिल हैं. मैं पूछना चाहता हूं, कि कांग्रेस फर्जी सूची से भ्रमित कर कौन सी सहानुभूति लेना चाहती है.
विधान भवन में की प्रेसवार्ता
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस ने योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश की है. यह आपराधिक कृत्य है, इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. यूपी में बसों और बाकी चीजों की कोई कमी नहीं है. यूपी सरकार के कार्यों की सभी जगह सराहना हो रही है. सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को यूपी सरकार लेकर आई है. 200 बसें प्रत्येक जिले में डीएम के निवर्तन में रखी गई हैं. कांग्रेस ने श्रमिकों के साथ ही नहीं बल्कि देश के साथ धोखा किया है. राजस्थान, महाराष्ट्र में भयावह स्थिति है, उन्हें वहां नहीं दिख रहा है. राजस्थान और महाराष्ट्र की हालत बद से बदतर हो गई है.