लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सोमवार की शाम कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लखनऊ आने पर उत्तर प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल में चुनाव और उसके बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर जमकर हिंसा हुई थी. जिस पर ममता बनर्जी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. यहां तक कि नंदीग्राम की अपनी एक सभा में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों को मवाली कहा था ऐसे में वह किस तरह से उत्तर प्रदेश में आई हैं और उन्होंने यहां लोगों से माफी क्यों नहीं मांगी है. एक बड़ा सवाल है डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख नेताओं की ज्वाइनिंग करा रहे थे. ज्वाइन करने वालों में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रायबरेली के बछरावां से रामलाल अकेला और सरोजनी नगर क्षेत्र से बसपा और सपा में रहे शंकरी सिंह थे.
शंकरी सिंह और रामलाल अकेला के भाजपा में आने से बछरावां और सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी की पकड़ मजबूत हो सकती है. ज्वाइनिंग के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र तिवारी, सरोजनी नगर से प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह अन्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने किया. पंकज सिंह और अशोक चौधरी ने भी इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा खासतौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हुए. उन्होंने ममता बनर्जी के बारे में कहा कि यह वही ममता बनर्जी हैं. जिन्होंने नंदीग्राम में उत्तर प्रदेश के लोगों को मवाली कहा था और कहा था कि इन लोगों को पश्चिम बंगाल से बाहर निकाल दिया जाए. हिंसा की अनेक घटनाओं में खासतौर पर पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों पर निशाना साधा गया था. इसलिए आज ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को भी इस बात का जवाब देना होगा कि वह कैसे ममता बनर्जी का उत्तर प्रदेश में स्वागत कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले- पहले कांवड़ियों पर फेंके जाते थे पत्थर, सरकारें रहती थी खामोश
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ जातिगत राजनीति की है जिसके कारण समाज कमजोर हुआ है. बीजेपी ने हिंदुत्व के लिए आवाज उठाई है जिसके चलते समाज को एकजुट रहने का समय है वरना देश का भविष्य खतरे में है.