लखनऊ:यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज को उत्तर प्रदेश के लिए वरदान माना. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से हुई क्षति को दूर करने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा.
20 लाख का पैकेज बनेगा वरदान
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से देश के सभी क्षेत्रों को हानि पहुंची है. इस हानि की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा की. सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश को इस पैकेज का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा और प्रदेश के विकास की गाड़ी फिर से पटरी पर दौड़ेगी.
किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनके नुकसान की भरपाई को पीएम के आर्थिक पैकेज से भरा जा सकेगा. प्रदेश में रोजगार के नए-नए आयाम खुलेंगे. किसानों की उन्नति में वृद्धि होगी. किसानों को कम दरों पर लोन दिया जाएगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.