उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - उन्नाव रेप कांड

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से पीड़िता का हाल जाना और परिजनों को सरकारी मदद का भरोसा दिलाया.

उन्नाव केस की पीड़िता से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

By

Published : Jul 30, 2019, 5:01 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा उन्नाव रेप पीड़िता का हाल जानने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. दिनेश शर्मा ने डॉक्टर से मिलकर घायलों का हालचाल लिया और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. रायबरेली में कार और ट्रक दुर्घटना मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन घायलों की स्थिति पर पल-पल नजर बनाए हुए है. मेडिकल कॉलेज के कुलपति और उनकी टीम घायलों का उपचार कर रही है.

पीड़िता से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

क्या बोले डिप्टी सीएमट्रॉमा सेंटर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निकलने के कुछ मिनटों बाद ही दुष्कर्म पीड़िता का हाल-चाल लेने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे. इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि पीड़िता और अधिवक्ता के हाल-चाल की जानकारी डॉक्टरों से ली गई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उनका हरसंभव इलाज किया जा रहा है. दिनेश शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांग पर दुर्घटना की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी गई है. पैरोल पर पीड़िता के चाचा के बाहर आने की मांग पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार की तरफ से एप्लीकेशन माननीय न्यायालय में दी जा चुकी है. एप्लीकेशन न्यायालय के संज्ञान में है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पीड़िता के चाचा पर बीजेपी सरकार बनने से पहले ही मुकदमा दर्ज था और वह सजा काट रहे थे. इसके साथ ही कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. 10 लोगों के नाम पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और इस मामले के सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details