लखनऊ:उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय में बने कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण किया. कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर का उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज दूसरी बार निरीक्षण किया. कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर से परीक्षा सेंटर की निगरानी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सुबह के पाली में लगभग 27,98,850 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. द्वितीय पारी में 3,42,500 विद्यार्थी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बड़े ही मनोयोग से परीक्षा दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतनी बड़ी परीक्षा में कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को नहीं देखा गया है.