लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश कर रही है और राज्य में खेल और खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. सरकार की तरफ से खेल और खिलाड़ियों की प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. क्योंकि, खेल से लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बल मिलता है. उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ये बातें बुधवार को राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन एवं समारोह में कहीं.
विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ डिप्टी सीएम एक मार्च को शुरू हुए लखनऊ नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. इस टूर्नामेंट में महापौर एकादश, नगर आयुक्त एकादश, जलकल एकादश एवं पत्रकार एकादश की टीमें शामिल हुईं. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि, जब वह नगर निगम के महापौर थे, तब उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन पर विशेष ध्यान दिया था. उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में विजयी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिकेट सहित सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह सतत प्रयत्नशील रहेंगे.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि, उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में भी खेलने के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब शैलेन्द्र सिंह को, बेस्ट बालर का खिताब अमित कुमार को और बेस्ट बैटसमैन का खिताब मनीष सिंह को दिया. इसके साथ ही मेमेन्टो टू विनर विजयी टीम को और मेमेन्टो टू रनर टीम मेम्बर को भी दिये.
नगर निगम की पहल सराहनीय: बृजेश पाठक
वहीं विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन एवं विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम की यह पहल प्रशंसनीय है और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन बराबर होते रहेंगे ताकि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकें. उन्होंने टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी बैटिंग और बॉलिंग की बड़ी प्रशंसा की.
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि लखनऊ नगर निगम प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता है और इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लखनऊ नगर निगम के अधिकारी भी प्रतिभाग करते हैं.