लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी में योगी सरकार बनने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के पैटर्न में एनसीईआरटी की तरह बदलाव किया गया और नकल विहीन परीक्षाएं आयोजित करने में सफलता प्राप्त की गई. जिसके बाद आज जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम आए हैं वह सुखद है और बच्चों के भविष्य के लिहाज से काफी अच्छे संकेत हैं.
डिप्टी सीएम बोले, पैटर्न में बदलाव और नकल विहीन परीक्षा से आए बेहतर परिणाम - लखनऊ न्यूज
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि पैटर्न में बदलाव के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम बेहतर आए है.
![डिप्टी सीएम बोले, पैटर्न में बदलाव और नकल विहीन परीक्षा से आए बेहतर परिणाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3124825-thumbnail-3x2-image.jpg)
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने जो एनसीईआरटी की तरह अपने पैटर्न में बदलाव किया वह काबिले तारीफ रहा. नकल विहीन परीक्षा आयोजित की गई जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर आया है और यह बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत एक नए युग की उत्तर प्रदेश में शुरुआत है.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता था यह बदनाम प्रदेश है और नकल माफियाओं का वर्चस्व है. गाड़ियों में नकल की पर्ची आ जाती थी और विद्यालयों में नकल होती थी. हम उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल हुए जो यह बच्चों के भविष्य के लिए काफी अच्छी बात है. हमारे परीक्षा परिणाम भी बेहतर आए हैं.