लखनऊः उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने महानगर में स्थित पद्म श्री डॉक्टर एससी राय ई-पार्क में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी और चित्रकला प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर पार्क में लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने ने नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित अमीनाबाद इंटर कालेज के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का भी अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ के पूर्व महापौर एससी राय व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनके मन और मस्तिष्क में हमेशा लखनऊ के विकास की परिकल्पना रही है. अब लखनऊ का स्वरूप बदल रहा है.
'डॉ राय ने देखा था लखनऊ के विकास का सपना'
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि आज लखनऊ गलियों से निकलकर चौड़ी सड़कों और मेट्रो की सुविधा तक पहुंच गया है. लखनऊ शहर की सीमाओं में निरंतर विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शहर में आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है. इसके लिए नगर निगम की पूरी टीम बधाई की हकदार है. लखनऊ विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र स्थल है. उन्होंने कहा कि पुष्प केवल सुगंध के लिए ही नहीं होते हैं, बल्कि पुष्प सुंदरता, मधुरता और आपसी मेल मिलाप का संदेश भी देते हैं. उन्होंने साथ ही लखनऊ नगर वासियों से आह्वान किया कि आने वाले समय में होने वाले सफाई सर्वेक्षण में लखनऊ वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.