उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोटा में बच्चों की मौत से कांग्रेस सरकार की लापरवाही उजागरः उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजस्थान के कोटा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलाते हुए कहा कि ट्वीट करने वाले कहां है.

etv bharat
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.

By

Published : Jan 2, 2020, 2:55 PM IST

लखनऊः पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा में 100 बच्चों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत से सरकार की लापरवाही उजागर हुई है. इसके साथ ही उन्होंने नाम लिए बगैर कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठकर ट्वीट करने वाले कहां है.

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
बच्चों की मौत से सरकार की लापरवाही उजागरकोटा में हुए हादसे के बारे में यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें इतने बच्चों की मौत से अफसोस है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार अभी तक कहा है. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता दिन प्रतिदिन छोटी-छोटी घटनाओं पर दिल्ली में बैठकर ट्वीट किया करते थे वह भी आज चुप हैं. उनके भी कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. ऐसी चीजों से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने ऐसी कोई कार्य योजना तैयार नहीं की.

दिनेश शर्मा ने कहा कि वह सीएम योगी को बधाई देते है. जैपनीज एन्सेफेलाइटिस समेत अन्य बीमारियों से बच्चों की मृत्यु होती थी, सीएम योगी ने उस पर काम किया हैं. योगी के नेतृत्व में काम करने के बाद ईश्वर की अनुकंपा है कि कोई भी ऐसी दुर्घटना नहीं घटी. कोटा में हुई घटना को राजस्थान सरकार संज्ञान में ले. यह लापरवाही का प्रतीक है कि वह नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-कोटा का जेके लोन अस्पताल बना नवजातों के लिए काल, आंकड़ा पहुंचा 100

ABOUT THE AUTHOR

...view details