उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर प्रदेश की दिशा में तेजी से बढ़ रहा यूपी : डिप्टी सीएम डाॅ.दिनेश शर्मा

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस का बुधवार को समापन हुआ. समापन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित किया.

closing ceremony of Uttar Pradesh Day
डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा

By

Published : Jan 27, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 9:27 PM IST

लखनऊः अवध शिल्पग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के समापन समारोह में डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने 24 जनवरी 2018 से यूपी दिवस मनाए जाने का निर्णय किया. इस वर्ष ‘‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश- युवा, महिला एवं किसान’’ की थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश दिवस में प्रदेश की विकास गाथा को पिरोने का कार्य किया गया है. यह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि सरकार के सभी विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा का अवसर भी है.

डाॅ.दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदल रही है. प्रदेश में रोजगार एवं उद्यम के नए मार्ग खुल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हो रही है और प्रदेश रोजगार परक प्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में युवाओं को पिछले करीब चार वर्षों में पारदर्शी तरीके से लगभग चार लाख नौकरियां मिली हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन किया गया है.

अपराध और आतंकवाद से मुक्त हुआ प्रदेश
डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है. उत्तर प्रदेश बदल रहा है और प्रदेश में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, गैस आदि अन्य आधारभूत सुविधाओं की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर भारत है और इसका उदाहरण कोरोना संक्रमण काल में देखा गया. कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए देश में बनाई गई वैक्सीन से जहां देश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वहीं विश्व के कई देशों को भी यह उपलब्ध कराया जा रहा है. बेहतरीन रणनीति द्वारा उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम से कम किया गया.

'किसानों के हित में काम कर रही सरकार'

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में युगांतकारी परिवर्तन आया है. खेती और उससे जुड़े हुए लोगों को समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो अन्य प्रदेशों के लिए आदर्श बन रहे हैं. प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है और जैविक खेती तथा खेती को व्यवसाय से जोड़ने वालों की आय में कई गुना वृद्धि हुई है. कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया. इसके अलावा चिकित्सा सुविधा योजना के लाभार्थियों को भी इस अवसर पर तीन हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए.

Last Updated : Jan 27, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details