लखनऊ:उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में वार्षिक सामान्य सभा हुई. जिसमें अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ ) को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है. इस बैठक में विराज सागर दास को एक बार फिर से अध्यक्ष व महिला उत्पीड़न के आरोपों से घिरे डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को दोबारा महासचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. कोषाध्यक्ष के पद पर डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी निर्वाचित हुए है.
चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर डीसी मिश्रा (रिटायर्ड आईपीएस) ने की. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में चेयरमैन के पद पर बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री, अध्यक्ष यूपी वॉलीबाल संघ), अध्यक्ष के पद पर विराज सागर दास (अध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ), कार्यकारी अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस, टेनिस संघ) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय प्रसाद (आईएएस, रोइंग संघ) चुने गए है. उपाध्यक्ष के पद पर श्याम सिंह यादव (सांसद), सुधीर गर्ग (आईएएस), डा.एस एम बोबड़े (आईएएस), वागीश पाठक (एमएलसी), के. रविंद्र नायक (आईएएस), शबीना यादव (अध्यक्ष यूपी भारत्तोलन संघ-महिला), सुधीर हलवासिया, राम सकल गुर्जर (पूर्व खेल मंत्री), संजय गर्ग, अभिजीत सरकार, धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस), विजय बहादुर पाठक (एमएलसी) को चुना गया है.
महासचिव के पद पर डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव डा.आरपी सिंह व डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी कोषाध्यक्ष चुने गए है. संयुक्त सचिव सुधर्मा सिंह, अजय त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, टीपी हवेलिया व सुश्री स्वाति सिंह (महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) चुने गए है. सदस्य कार्यकारिणी (राज्य खेल संघ) में अंशुमान सिंह, सुधीर शर्मा, कन्हैया लाल, आरएस बेदी, यूजिन पाल, सलमान सईद, अजय जायसवाल, विनय कुमार सिंह और सदस्य कार्यकारिणी (जिला ओलंपिक संघ) में आनंद सिंह (मऊ), अमित पाण्डेय (वाराणसी), रविकांत मिश्रा (फतेहपुर), मधुकर मिश्रा (बदांयू), नरेंद्र कुमार त्यागी (शाहजहांपुर), सोनाक्षी दास (बुलंदशहर), नरेंद्र शर्मा (गाजियाबाद), श्रीकांत शर्मा (बुलंदशहर), सुश्री सुधा बाजपेयी (सीतापुर), डा. आशीष गुप्ता (बरेली), मजहर अली (अलीगढ़), साजिद अली (सोनभद्र) चुने गए है। सह संयुक्त उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान बने हैं.