लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिख लिया है. ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज के बाद यह बदलाव किया है. अखिलेश यादव ने पाठक को 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' कह दिया था. ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है.'
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सर्वेंट हैं. जिसके बाद में पाठक ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया X पर खुद को सर्वेंट लिख दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफिया की पार्टी है. बाहरी लोगों की भीड़ जुटाकर वे चुनाव जीतने का दावा करती है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'वे जनता के नौकर हैं, अगर अखिलेश यादव उनको नौकर कह रहे हैं तो कोई गलत बात नहीं है. वे हमेशा ही प्रदेश की जनता के नौकर बने रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे.'