लखनऊ :रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आरोग्य मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पिपराघाट स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. आरोग्य मेले में डिप्टी सीएम के पहुंचने पर खलबली मच गई. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आईं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने आम जन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
निरीक्षण के समय डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों से पूछा कि किस बीमारी के मरीज अधिक आ रहे हैं. इस सवाल डॉक्टरों बताया कि बुखार, उल्टी व त्वचा संबंधी बीमारी के मरीज अधिकता में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं. डिप्टी सीएम ने डॉ. राजेंद्र चौधरी को अधिक प्रकार की दवाएं बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को बिना दवाई दिए लौटाया न जाए. स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट की कोई कमी नहीं है. मरीजों के हितों के लिए अधिकारी सभी जरूरी कदम उठाएं. इस दौरान उन्होंने पिपराघाट पीएचसी से डॉक्टर की सलाह लेकर लौट रहे दिव्यांग संदीप यादव से डिप्टी सीएम ने सेहत का हाल लिया.