लखनऊ:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन्म के बाद लेबर रूम में ही शिशु का 'मंत्र' एप पर डाटा फीड करें. कहा, इससे डाटा रियल टाइम होने से आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी. ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और महिला अस्पताल के सीएमएस को 'मंत्र' एप पर शिशुओं का रियल टाइम डाटा फीड सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि 'मंत्र' एप शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने में सहायक साबित होगा. साथ ही इससे शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी रणनीति बनानी भी आसान हो जाएगी.
25814 स्वास्थ्य इकाइयों में चल रही व्यवस्था:डिप्टी सीएम ने बताया किप्रदेश में राजकीय चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर होने वाले प्रसव तथा संदर्भन सम्बन्धी सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा लेबर रूम रजिस्टर को डिजीटाईज कर समस्त डाटा रियल टाइम में उपलब्ध कराने हेतु 'मंत्र' एप को विकसित किया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मौजूदा समय में 25814 राजकीय स्वास्थ्य इकाइयों में मंत्र पर डाटा फीड किया जा रहा है. इस एप पर 15 मई 2023 तक 2686675 संस्थागत प्रसवों का फीड किया जा चुका है.
अस्पतालों में जल्द लागू करेंःडिप्टी सीएम ने कहा कि मंत्र एप के तहत डाटा फीडिंग का काम बाकी के महिला संस्थानों में भी लागू किया जाएं. इसका खाका तैयार किया जाए. अधिकारी समय-समय पर कार्यक्रम की समीक्षा करें. तकनीकी व दूसरी आने वाली अड़चनों को दूर करने का प्रयास करें.
डिप्टी सीएम बोले- लेबर रूम में ही शिशु का डाटा 'मंत्र' पर करें फीड, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - Deputy CM Brajesh Pathak
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और महिला अस्पताल के सीएमएस मंत्र एप पर शिशुओं का रियल टाइम डाटा फीड कराने के निर्देश दिए है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक