उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम की प्रधानों और कोटेदारों से अपील, 'लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए' - कोरोना से संकट

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों, सभासदों और कोटेदारों से अपील की है कि कोरोना के द्वारा उत्पन्न संकट संकट के समय कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए. केशव प्रसाद ने सभासद और कोटेदारों से कहा है कि इस पुण्य के काम में सबसे ज्यादा आप लोगों के समर्थन की जरूरत है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
deputy cm keshav prasad maurya

By

Published : Apr 10, 2020, 4:24 PM IST

लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कोटेदारों से अपील की है कि राशन कार्ड बना हो या नहीं सबको राशन मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बहुत अधिक है और सभी ग्राम प्रधान एवं कोटेदार इस दिशा में काम कर रहे हैं, जो बहुत ही हर्ष की बात है.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि आपके गांव-शहर में कोई भी व्यक्ति मजदूर, किसान, दर्जी, प्रेस करने वाले लोग या अन्य कार्य करने वाले किसी भी कारण से भूखे न सोने पाएं.

राशन नहीं दिए तो होगी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी भी कुछ जगह से शिकायतें सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं, जो किसी भी दशा ठीक नहीं हैं. यदि ऐसी कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, जिसमें किसी भी कार्ड धारक को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया राशन नहीं दिया जा रहा है तो उस कोटेदार एवं इंस्पेक्टर पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा.

पीएम और सीएम फंड में करें सहयोग
मौर्य ने बताया कि 1 हजार रुपये मजदूरों के खातों में दिए गए हैं. गरीब परिवारों के लोग जिनका जनधन खाता है, उसमें 500 रुपये प्रति महीने सीधा केंद्र सरकार द्वारा उनके खाते में डालने का काम प्रारंभ हो गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में जिन लोगों ने अपना समर्थन दिया है उनका वह तहे दिल से अभिनंदन करते हैं. मौर्य ने आम लोगों से आह्वान किया है कि वह जितना हो सके अधिक से अधिक प्रधानमंत्री केयर फण्ड और उत्तर प्रदेश कोविड-19 केयर फंड मे आर्थिक सहयोग प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details