लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी की बेटी के विवाह के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसकी फोटो केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला भी थे. फोटो में प्रकरण को समझे बिना समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अकाउंट से रिट्वीट कर अभद्र टिप्पणी की गई है. समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने सपा को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि लगातार अभद्रता समाजवादी पार्टी कर रही है. दूसरी ओर सपा की ओर से जवाब दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को उसकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के वेरीफाइड अकाउंट से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं को निशाने पर लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रवक्ताओं को दलाल, भ्रष्ट, चमचा और चाटुकार जैसे शब्दों से नवाजा जा रहा है. जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिया भी जा रहा है. एक दूसरे को जवाब देने के क्रम में भाषा की मर्यादा लगातार टूट रही है. जिसे इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर अनेक आपत्तिजनक ट्वीट (offensive tweet) भी हो चुके हैं.