उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब टि्वटर पर कर सकेंगे बोर्ड परीक्षा से संबंधित शिकायतें, #UPBORDEXAM2020 का हुआ शुभारंभ - लखनऊ ताजा खबर

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने #UPBORDEXAM2020 टि्वटर अकाउंट का शुभारंभ किया है. यहां यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. उनका समाधान भी तत्काल किया जाएगा.

etv bharat
डिप्टी सीएम ने टि्वटर अकाउंट का किया शुभारंभ.

By

Published : Feb 14, 2020, 4:52 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब टि्वटर से भी कराया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा के मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को यूपी बोर्ड के ट्विटर अकाउंट का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इस माध्यम का प्रयोग कर अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. उनका समाधान भी तत्काल किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने टि्वटर अकाउंट का किया शुभारंभ.

टि्वटर अकाउंट का हुआ शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से #UPBORDEXAM2020 टि्वटर अकाउंट का शुभारंभ किया. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला भी मौजूद रहीं. इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण बनाने के लिए अपनाए गए उपायों में से यह भी एक तरीका है.

यहां कर सकेंगे शिकायतें
उन्होंने बताया कि अक्सर परीक्षार्थियों की शिकायत रहती हैं कि उन्हें प्रवेश पत्र समय से नहीं मिल सका या प्रवेश पत्र में त्रुटियां हैं. परीक्षा केंद्र को लेकर शिकायत रहती है. ऐसी तमाम शिकायतों का निवारण इस ट्विटर अकाउंट के जरिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-लखनऊ कोर्ट में धमाके के बाद अलीगढ़ कोर्ट में चलाया गया चेकिंग अभियान

तत्काल होगा समस्याओं का निराकरण
अभिभावक या परीक्षार्थी इस अकाउंट पर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और शिक्षा विभाग के अधिकारी तत्काल उनका निराकरण कराएंगे. यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, बोर्ड परीक्षार्थियों और अभिभावकों का साझा मंच होगा. इस सेवा के माध्यम से रियल टाइम निगरानी हो सकेगी और नकल संबंधी सूचनाओं का भी संज्ञान लिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details