लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब टि्वटर से भी कराया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा के मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को यूपी बोर्ड के ट्विटर अकाउंट का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इस माध्यम का प्रयोग कर अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. उनका समाधान भी तत्काल किया जाएगा.
टि्वटर अकाउंट का हुआ शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय से #UPBORDEXAM2020 टि्वटर अकाउंट का शुभारंभ किया. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला भी मौजूद रहीं. इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि 2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण बनाने के लिए अपनाए गए उपायों में से यह भी एक तरीका है.