उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापुरुषों के नाम पर होगा राजमार्गों, मुख्यमार्गों और सेतुओं का नामकरण: केशव प्रसाद मौर्य - deputy chief minister

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने राज्य मार्गों, मुख्यमार्गों तथा बड़े सेतुओं का नामकरण महापुरूषों के नाम से किये जाने की भी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

विभागीय अधिकारियों संग बैठक करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
विभागीय अधिकारियों संग बैठक करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 9, 2021, 12:14 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य मार्गों, मुख्यमार्गों तथा बड़े सेतुओं का नामकरण महापुरूषों के नाम से किये जाने की भी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं. साथ ही सड़कों के मरम्मत के कार्य तत्काल कराने को कहा है. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कही हैं.

लोक निर्माण से दें लोगों को रोजगार

उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोकनिर्माण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की ठोस व प्रभावी रणनीति बनायी जाए. जो मार्ग तीन मीटर के चौड़े बने हैं उन्हें पांच मीटर चौड़ा करने की कार्ययोजना बनाते हुए कार्यों को शीघ्र से शीघ्र कराया जाए. जिन मार्गों व अनजुड़ी बसावटों की स्वीकृतियां लेना शेष है उनकी स्वीकृतियां तत्काल ली जाएं.


विभागीय निरीक्षण भवन को सुव्यवस्थित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनों की साफ-सफाई तथा शौचालयों आदि को व्यवस्थित किया जाए. ज्यादा आबादी, ज्यादा लम्बाई तथा विशेष महत्व के स्थलों को बनने वाले ग्रामीण मार्गों की कार्ययोजना एक सप्ताह में उपलब्ध करायी जाए. सड़कों, खासकर स्टेट हाई-वे के किनारे अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए और विशेष रूप से हर्बल प्रजातियों के पौधों को रोपित किया जाए. पौधों के अनुरक्षण की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए.


प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं घोषणाओं के कार्य
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री और उनके द्वारा की गई घोषणा से संबंधित कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएं. जिन सड़कों पर गड्ढे हो गये हैं उनकी स्टेटस रिपोर्ट मंगाकर उनको सही कराया जाए ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे. जो परियोजनाएं पूरी हो गई हैं उनके लोकार्पण तथा जिन्हें शुरू कराया जाना है उनकी सूची जल्द से जल्द तैयार कर ली जाए.


इंटरस्टेट रोड पर बनाएं गेट
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जय हिन्द वीर पथ, डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ, मेजर ध्यानचंद विजय पथ, स्वामी विवेकानन्द पथ का निरीक्षण कर यदि कोई टूट-फूट हो तो उसकी मरम्मत कराएं. हर्बल मार्गों व प्लास्टिक मार्गों के निर्माण में तत्परता बरती जाए, इससे पर्यावरण का संरक्षण भी होगा. इन्टर स्टेट रोड पर गेट बनाने की योजना को भी अमल में लाया जाए.

ट्री गार्ड बनाकर करें पौधरोपण
उन्होंने कहा कि जो पौधरोपण किया जाए उनके ट्री-गार्ड बनाये जाए तथा पौधों की पर्याप्त सुरक्षा बनी रहे इसके लिए ग्राउण्ड लेवल के कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए. उन्होंने आरओबी, फ्लाईओवर, नदी सेतु तथा लघु सेतुओं के शेष कार्यों को भी समय से पूरा कराया जाए. बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग पी0के0 सक्सेना, मुख्य अभियन्ता वीएस रावत, राज्य सेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव आदि प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details