उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्मभूमि वाले बयान के बाद PM मोदी से मिले केशव मौर्य, कहा- पीएम मेरे आदर्श - केशव मौर्य के बयान पर सियासत

मथुरा को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी गलियारे में सरगर्मी बढ़ाने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने आज पीएम मोदी (PM MODI) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. जिसके बाद सियासी जानकारों का कहना है कि वर्तमान में जो माहौल है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अपनी नजदीकी दिखाकर वह अपनी ही पार्टी में अपनी स्थिति को और मजबूत दिखाना चाह रहे हैं.

मोदी से मिले केशव मौर्य
मोदी से मिले केशव मौर्य

By

Published : Dec 6, 2021, 6:20 PM IST

लखनऊ: 'अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है' करीब 1 सप्ताह पहले दिए गए अपने इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की फोटो ट्विटर पर जारी करके केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं.

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य ने एक सप्ताह पहले मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण संबंधित बयान दिया था. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में सियासी तकरार छिड़ गई थी. यहां तक कि विपक्ष के अनेक बड़े नेताओं ने केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को सियासी ध्रुवीकरण का नाम दिया था. इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों से कहा था कि वे अपना रुख स्पष्ट करें मथुरा में जन्म भूमि पर कृष्ण मंदिर का निर्माण चाहते हैं कि नहीं.


सियासी विशेषज्ञ भी मानते हैं कि हिंदुत्व के मुद्दे पर अचानक मुखर हुए केशव प्रसाद मौर्य का या रुख एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद बनने वाले समीकरणों में केशव प्रसाद मौर्य भी खुद को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार मानते हैं. कई मंचों पर वह कह चुके हैं कि चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन होगा या केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी नजदीकी दिखाकर वह अपनी ही पार्टी में अपनी स्थिति को और मजबूत दिखाना चाह रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य का यह ट्वीट उनकी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी से की मुलाकात.
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरे आदर्श, प्रेरणास्रोत ग़रीब कल्याण के लिए समर्पित सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. ट्वीट के साथ उन्होंने 4 तस्वीरें भी ट्वीट की हैं. जिसमें प्रधानमंत्री उनके साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लखनऊ का दौरा किया था. तब वे राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नजर आए थे. यहां उनके कंधे पर हाथ रखे हुए, तस्वीर योगी आदित्यनाथ के हैंडल से ट्वीट की गई चीन को भाजपा ने जमकर प्रचारित किया था.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details