लखनऊःप्रदेश के उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वृंदावन पहुंचे. उन्होंने यहां आगामी कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. उनकी संतों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी हुई. केशव प्रसाद मौर्य ने व्यवस्था में जुटे जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि कार्य में पूरी तरह से तेजी लाई जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने श्री पंच रामानंद जी निर्मोही अखाड़ा श्री धाम वृंदावन में वृंदावन की तैयारी की समीक्षा की. संत एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों संग बैठक कर कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई.
कुंभ की तैयारियों में लाई जाए तेजीः केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कुंभ की तैयारियों का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जायजा लिया. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा.
नहीं बरती जाए लापरवाही
वृंदावन में अगले वर्ष फरवरी में कुंभ मेले का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. देश-विदेश से आए श्रद्धालु इस कुंभ में मेले का पूरी तरह से अपनी सहभागिता निभा सकें और आनंद ले सकें इसके प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. कुंभ मेले की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएं.
ऊर्जा मंत्री भी रहे साथ
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और पूज्य संत एवं अन्य पदाधिकारी भी रहे. ऊर्जा मंत्री ने भी जरूरी दिशा निर्देश दिए.