उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ की तैयारियों में लाई जाए तेजीः केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में कुंभ की तैयारियों का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जायजा लिया. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जायजा लिया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जायजा लिया

By

Published : Dec 13, 2020, 9:03 AM IST

लखनऊःप्रदेश के उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य शनिवार को वृंदावन पहुंचे. उन्होंने यहां आगामी कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. उनकी संतों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी हुई. केशव प्रसाद मौर्य ने व्यवस्था में जुटे जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि कार्य में पूरी तरह से तेजी लाई जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने श्री पंच रामानंद जी निर्मोही अखाड़ा श्री धाम वृंदावन में वृंदावन की तैयारी की समीक्षा की. संत एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों संग बैठक कर कुंभ मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई.

नहीं बरती जाए लापरवाही
वृंदावन में अगले वर्ष फरवरी में कुंभ मेले का आयोजन होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. देश-विदेश से आए श्रद्धालु इस कुंभ में मेले का पूरी तरह से अपनी सहभागिता निभा सकें और आनंद ले सकें इसके प्रयास किए जा रहे हैं. शनिवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. कुंभ मेले की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाएं.

ऊर्जा मंत्री भी रहे साथ
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और पूज्य संत एवं अन्य पदाधिकारी भी रहे. ऊर्जा मंत्री ने भी जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details