उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-अखिलेश यादव का बस चले तो वे मेरी हत्या करवा दें - अखिलेश यादव पर केशव मौर्या की टिप्पणी

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बीच तकरार जगजाहिर है. मीडिया से लेकर सदन तक दोनों नेताओं के तीखे बयान आते रहते हैं. अब केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव का बस चले तो वे मेरी हत्या करवा दें का बयान देकर एक नई बहस को तूल दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 3:24 PM IST

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-अखिलेश यादव का बस चले तो वे मेरी हत्या करवा दें.

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यदा-कदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ तंज किया करते हैं. जिसको लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को गंभीर बात कही है. केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को दिए गए अपने बयान में कहा है कि अखिलेश यादव का बस चले तो वह उनकी हत्या करवा दें. उन्होंने कहा कि हम पिछड़ी जाति से आते हैं. इसलिए पिछड़े नेताओं के खिलाफ उनके बाहर और अधिक तेज होते हैं. अनेक अपराधियों से उनके संबंध हैं. इसलिए अगर वह मेरी हत्या भी करवा दें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

गौरतलब है कि जब से सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में नजदीकी हार का सामना करना पड़ा तब से लगातार अखिलेश यादव के नुकसान मोड के प्रति काफी हमलावर रहे हैं. विधानसभा हो या जनसभा लगातार अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य पर हमला करते रहे हैं. विधानसभा में तो अखिलेश यादव ने एक बार केशव प्रसाद मौर्य के पिता पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद में लगातार दोनों नेताओं के बीच में इस तरह की बयानबाजी चलती रहती है.


हाल ही में अखिलेश यादव ने एक बहुत आपत्तिजनक बयान और दिया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सब को दिखाने के लिए अपने पास में एक शुद्र रखा हुआ है. जिसमें केशव प्रसाद मौर्य पर ही निशाना कसा गया था. इसके बाद में केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव बड़े आदमी हैं. हम पिछड़े वर्ग के नेता हैं हमको वह क्या समझते हैं. उनके साथ में बड़े बड़े लोग हैं. अखिलेश यादव का बस चले तो वह मेरी हत्या भी करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : मुख्यमंत्री ने 496 नव चयनित अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, बोले, हमारी सरकार ने पारदर्शिता से दी युवाओं को नौकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details