लखनऊ :प्रदेश में ब्रेन की बीमारियों से पीड़ितों की जांच आसान होगी. समय पर जांच होने से रोगियों का बेहतर इलाज हो सकेगा. इसके लिए सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अभी 62 अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाई जा चुकी है. जल्द ही बाकी जिलों के अस्पतालों में मशीन लगाई जाएगी. यह बातें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहीं.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल (Lokbandhu Hospital in lucknow) में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है. लखनऊ के लोहिया, सिविल व लोकबंधु अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन जांच की सुविधा हो गई है. दो से तीन घंटे में मरीजों को रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि रोगियों का इलाज जल्द से जल्द शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि मरीजों के हितों के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. इस मौके पर अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. लोकबंधु अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार में कभी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. अस्पताल प्रशासन प्रस्ताव बनाकर लाए. नई सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. बजट की भी कोई कमी नहीं है.