उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप मुख्यमंत्री ने कई नेताओं को भाजपा में दिलाई सदस्यता, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात - नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला

निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में कई पार्टियों के नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कई महत्वपूर्ण लोगों ने सदस्यता दिलाई.

ो

By

Published : Apr 27, 2023, 11:43 AM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के एनकाउंटर में धर्म और जाति देखने के सवाल पर कहा कि 'सब जानते हैं यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है. अखिलेश यादव को अपने समय का गुंडाराज ही याद आता है. आज विकास हो रहा है, सड़कें बिजली पानी सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं.' उन्होंने कहा कि 'विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. वे भाजपा में शामिल हो गए हैं और अब निकाय चुनाव में हमारी जीत और भी जोरदार होने जा रही है.'



भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सबसे महत्वपूर्ण नामों में से एक कांग्रेस से दो बार कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नगर अध्यक्ष रहे दिलप्रीत सिंह डीपी का नाम है. पलक रावत वर्तमान जिला पंचायत सदस्य लखनऊ सपा, तारा चंद्र रावत निवर्तमान पार्षद हैदरगढ़ द्वितीय वार्ड, रणवीर सिंह कलसी ने भाजपा ज्वाइन किया.

इस ज्वाइनिंग के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'निश्चित तौर पर यह मौका है जब भारतीय जनता पार्टी की ओर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग आकर्षित हो रहे हैं. हमारी नीति से आकर्षित होकर ही पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में लोगों को घुटन महसूस हो रही है, इसलिए भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. एक धर्म विशेष के एनकाउंटर के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2012 से लेकर 2017 के बीच अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का बुरा हाल था. कानून व्यवस्था चरमरा चुकी थी. अखिलेश यादव को वही समय याद आ रहा है.'

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव: मायावती ने बसपा को वोट देने की अपील की, बीजेपी और सपा के खिलाफ उगली आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details