लखनऊ : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव के एनकाउंटर में धर्म और जाति देखने के सवाल पर कहा कि 'सब जानते हैं यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है. अखिलेश यादव को अपने समय का गुंडाराज ही याद आता है. आज विकास हो रहा है, सड़कें बिजली पानी सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं.' उन्होंने कहा कि 'विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भारतीय जनता पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. वे भाजपा में शामिल हो गए हैं और अब निकाय चुनाव में हमारी जीत और भी जोरदार होने जा रही है.'
भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार को कई महत्वपूर्ण लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सबसे महत्वपूर्ण नामों में से एक कांग्रेस से दो बार कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नगर अध्यक्ष रहे दिलप्रीत सिंह डीपी का नाम है. पलक रावत वर्तमान जिला पंचायत सदस्य लखनऊ सपा, तारा चंद्र रावत निवर्तमान पार्षद हैदरगढ़ द्वितीय वार्ड, रणवीर सिंह कलसी ने भाजपा ज्वाइन किया.