उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां, बोले-योगी सरकार ने रखी आत्मनिर्भर यूपी की नींव - योगी सरकार

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास, बिजली, सड़क और कृषि सहित कोई भी क्षेत्र आज प्रदेश में बहती विकास की बयार से अछूता नहीं है.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Mar 19, 2021, 4:18 AM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई. कहा है कि ढांचागत विकास के साथ ही नागरिकों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आया है. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाकर ऐसे युवाओं को तैयार किया जा रहा है जो हर प्रकार से दक्ष हों. ताकि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महती भूमिका अदा कर सकें. उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा प्रदेश बताते हुए उन्होंने कहा कि अब यह प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने यह दावे किए

  • चार साल में 4 लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरह से सरकारी नौकरी दी.
  • आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के जरिए 1.25 करोड़ रोजगार सृजित किए.
  • मनरेगा के तहत 1.10 करोड़ श्रमिकों को रोजगार दिया.
  • 58758 महिलाओं को बैकिंग सखी कोरस्पोंडेंट बनाकर ग्रमीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए.
  • नोएडा में बनने जा रहे डाटा सेन्टर में 75 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
  • स्टार्ट-अप डिफेन्स कॉरीडोर, ओडीओपी जैसे तमाम क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किए गए.
  • ईज आफ डूईंग बिजनेस में यूपी आज दूसरे स्थान पर है.
  • निवेशक सम्मेलन में 4.78 लाख करोड़ के करार किए गए तथा 3 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं आरंभ हो चुकी हैं.
  • 33 लाख लोगों को नई इकाइयों में रोजगार मिला है.
  • प्रदेश में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं.
  • 25 करोड़ पौधो का रोपण किया गया जोकि एक रिकार्ड है.
  • करीब 200 करोड़ से आईटी पार्क की स्थापना के साथ ही इलेक्ट्रानिक, मैन्यूफैक्चरिंग नीति के तहत 40 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.
  • सड़कें विकास की रफ्तार को कई गुना बढ़ा देती हैं. इसीलिए सरकार प्रदेश में पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड, गंगा, गोरखपुर लिंक और बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे बनवा रही है.
  • जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट प्रदेश में तरक्की का नया द्वार खोलेगा. इसी प्रकार कुशीनगर का एयरपोर्ट पर्यटन को चार चांद लगा देगा.
  • 79 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई तथा आने वाले समय में तीन और विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया आरंभ की गई है.
  • सरकार ने 197 राजकीय हाईस्कूल और 51 बालिका छात्रावासों का निर्माण पूर्ण कराया है.
  • 194 इंटर कॉलेजों का संचालन आरंभ कराया गया है. संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन के लिए 1075 संस्कृत माघ्यमिक विद्यालयों में 97.42 छात्र-छात्राओं को संस्कृत शिक्षा दी जा रही है.
  • कोरोना काल में 29 लाख से अधिक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर 67 लाख से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की गई.
  • 01.48 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार के चार साल, शिक्षा में हुए यह बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details