उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री की अपील, इस साल भी फीस न बढ़ाएं निजी स्कूल

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राजधानी समेत प्रदेश भर के निजी स्कूलों से इस साल भी फीस न बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी अपील है जरूरत पड़ी तो इस संबंध में निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं. वह बुधवार को राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. आयोजन निजी स्कूल संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से किया गया था.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा

By

Published : Mar 24, 2021, 7:33 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने राजधानी समेत प्रदेश भर के निजी स्कूलों से इस साल भी फीस न बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभी अपील है जरूरत पड़ी तो इस संबंध में निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं. डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यह आयोजन निजी स्कूल संगठन अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से किया गया था.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने की अपील
स्कूलों को दिया धन्यवाद

उपमुख्यमंत्री ने स्कूलों को पिछले सत्र में फीस न बढ़ाने के सरकार के फैसले को लागू करने के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए स्कूल अभिभावक छात्र और सरकार सभी को समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है.

संगठन का दावा अभिभावकों का रखा जाएगा ध्यान

डॉ. दिनेश शर्मा की के बयान देने के बाद अनऐडेए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के संकेत दिए गए हैं. संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि उपमुख्यमंत्री की अपील को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों के हित को सुनिश्चित करते हुए जल्द ही इस पर सहमति बनाकर घोषणा की जाएगी.

ला मार्ट्स ने लिया है यह फैसला

राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज की ओर से नए सत्र में ली जाने वाली फीस पहले ही जारी की जा चुकी है. इसमें स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को बहुत बड़ी राहत दी है. स्कूल प्रशासन की ओर से अप्रैल 2019 में ली जाने वाली फीस को ही इस सत्र में भी लागू करने की घोषणा की गई है. प्रशासन के इस फैसले को लेकर बीते दिनों शहर के कुछ निजी स्कूलों की ओर से आपत्तियां भी जताई गई थी.

क्या चाहते हैं निजी स्कूल

उपमुख्यमंत्री की इस अपील के बाद निजी स्कूल प्रबंधकों ने चुप्पी साध ली है. सरकार का आदेश आने के बाद पिछले सत्र में स्कूल प्रबंधकों ने अपनी बढ़ी हुई फीस वापस ले ली थी . जानकारों की माने तो उसी बढ़ी हुई फीस को इस बार स्कूलों में लागू करने की तैयारियां की जा रही है. हालांकि उप मुख्यमंत्री की ओर से बुधवार को की गई अपील कितनी कारगर साबित होगी यह देखना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details