लखनऊ :लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों को और धार देने पर जुट गई है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी के अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बैठक की और उन्हें चुनाव जीतने के उपाय बताए. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि कैसे वह केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियां और उनके विकास कार्यों को जनता तक लेकर जाएं. कार्यकर्ताओं को उन नीतियों के विषय में भी बताया गया, जो भाजपा को अन्य दलों से अलग करती हैं.
भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों एवं अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए. केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर गांव तक पहुंचाने की जरूरत पर भी उन्होंने बल दिया. शक्ति नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रसार और बढ़ाना होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा ने कई ऐसे काम करके दिखाए हैं, जो अन्य दलों को असंभव लगते थे. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो अथवा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उसे सबक सिखाना. भाजपा देश के गौरव और अखंडता से कभी समझौता नहीं कर सकती.'