लखनऊ. मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) पहुंचने वाले मरीजों की सुविधाएं को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बृजेश पाठक ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और ओपीडी में बैठे मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार को फोन करके मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने शुक्रवार सुबह केजीएमयू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में मौजूद मरीजों व उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां पूछी. ओपीडी के बाहर पुलिस चौकी के निकट ओपीडी पंजीकरण के लिए मरीजों की कतार लगी थी. उन्होंने मरीजों से कतार की वजह पूछी तो वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि काफी मरीज दूसरे जिलों से आते हैं. ऐसे में सुबह से कतार में खड़े हो जाते हैं. नौ बजे से ओपीडी का संचालन होता है. इससे पहले पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है.