उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारुल उलूम नदवा पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मौलाना राबे हसनी से की मुलाकात - Deputy CM met Maulana Rabe Hasani Nadvi

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी से उपमुख्यमंत्री मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हसनी नदवी का हाल चाल जाना.

etv bharat
मौलाना राबे हसनी से की मुलाकात

By

Published : Aug 5, 2022, 8:04 PM IST

लखनऊ: भारत में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी से मिलने इन दिनों बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंच रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दारुल उलूम नदवातुल उलेमा से शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी नदवा पहुंचकर कर मौलाना से मुलाकात की थी.

मौलाना राबे हसनी से की मुलाकात

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मगरिब यानी शाम की नमाज के वक्त पहुंचे थे. इस दौरान मगरिब की अजान होने लगी और कुछ मिनट ही मुलाकात चल सकी. लेकिन डिप्टी सीएम ने मौलाना राबे हसनी नदवी से उनके तबीयत की जानकारी ली. साथ ही अपने लिए दुआ की गुजारिश की है.

यह भी पढ़ें- ICAI : रक्षित खेतान बने लखनऊ टॉपर, परीक्षा में इन होनहारों ने भी पाई सफलता

बता दें कि सरकार के बड़े चेहरों का अचानक नदवा कॉलेज पहुंचना कई तरह की चर्चा को भी जन्म दे रहा है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की सियासत में मुसलमानों का एक बड़ा योगदान रहता है. सियासत का कोई भी पहलू मुसलमानों से जोड़कर जरूर देखा जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसमंदा मुसलमानों को लेकर फिक्र और दूसरी तरफ करीब आता नगर निकाय और 2024 लोकसभा चुनाव भी इन चर्चाओं के बाजारों को और गर्म कर रहा है. हालांकि वहां के जिम्मेदारों ने इन मुलाकातों को महज शिष्टाचार भेंट करार दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details