लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले में गेंहूं खरीद के लिए संचालित क्रय केन्द्रों में नोडल अधिकारियों की तैनाती की है. इसके लिए नोडल अधिकारियों के साथ उनके नंबर भी जारी किए गए हैं. डीएम ने बताया कि उक्त नोडल अधिकारी पर्यवेक्षणी अधिकारी की भूमिका में होंगे, जिसके द्वारा क्रय केंद्र पर नियमानुसार खरीद सुनिश्चित कराई जाएगी.
रोज देनी होगी रिपोर्ट
नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन शाम को की गई दैनिक खरीद की मात्रा का स्टॉक सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्रय अभिलेखों के अनुसार स्टाॅक उपलब्ध है. नोडल अधिकारी द्वारा इसकी दैनिक रिपोर्ट जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला खनिज अधिकारी को प्रेषित की जाएगी.
जारी किए गए मोबाइल नंबर
1. लखनऊ, सदर, नगर निगम, खाद्य विभाग, नवीन मंडी, बृजेश सिंह, 9616157999
2. लखनऊ, सदर, नगर निगम, मंडी समिति, नवीन मंडी, बृजेश सिंह, 9616157999.
3. लखनऊ, सदर, काकोरी, खाद्य विभाग, काकोरी, राम, 9935394098.
4. लखनऊ, सदर, काकोरी, पीसीएफ, बहरू, कुलदीप यादव, 9793855414.
5. लखनऊ, सदर, काकोरी, पीसीएफ, सिंगरामऊ, अरुणेंद्र कुमार,9936051859.
6. लखनऊ, मलिहाबाद, मलिहाबाद, खाद्य विभाग,मलिहाबाद, विजय कुमार सिंह, 9415803881.
7. लखनऊ, मलिहाबाद, मलिहाबाद, पीसीएफ, मलिहाबाद, प्रांजुल कुमार दिवेदी, 9935916394.
8. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, खाद्य विभाग, माल, अमरेश कुमार रावत, 9794980121.
9. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, बहिर, सुनील कुमार, 9161267774.
10. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, नवी टांडा, राजेश कुमार, 9839406482.
11. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, खंडसरा, अजय कुमार सिंह, 9919242222.
12. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, रूदानखेड़ा, इंद्रेश कुमार रावत, 9794640978.
13. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, माल, शशांक कनौजिया, 6392295117.
14. लखनऊ, मलिहाबाद, माल, पीसीएफ, जमोलिया, कुमार सौरभ, 8957021627.
15. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, समेसी, ओम सिंह राना, 7985837019.
16. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, नगराम दक्षिण, सचिंद्र सिंह, 7800844029.
17. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, गढ़ा, सुरेंद्र कुमार, 9648190277.
18. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, देवती, हिमांशु कनौजिया, 9125756106.
19. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, कांटा करौंदी, दीपक वर्मा, 9415758204.
20. लखनऊ, मोहनलालगंज, मोहनलालगंज, पीसीएफ, गौतम खेड़ा, सत्येंद्र कुमार, 9140818124.