उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने SDM बसंत गुप्ता और सूचना विभाग के अफसर सुहेल वहीद अंसारी को पद से हटाया - भ्रष्ट अधकारियों पर कार्रवाई

सीएम योगी भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को दो बड़े अधिकारियों को तत्काल पद से हटा दिया. इसमें एक फर्रुखाबाद के SDM बसंत गुप्ता हैं. दूसरा नाम सीएम के सूचना विभाग के अधिकारी सुहेल वहीद अंसारी का है.

etv bharat
सीएम योगी की कार्रवाई.

By

Published : Jan 31, 2020, 11:52 PM IST

लखनऊ: भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चला रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस बार जांच में दोषी पाए जाने पर फर्रुखाबाद के एसडीएम और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया है. दरअसल सूचना विभाग मुख्यमंत्री के पास है. सूचना विभाग के अधिकारी ने नियुक्ति में अपने भाई को नौकरी दिलाने के लिए अनियमितता की थी. जिसको लेकर सीएम योगी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

सीएम योगी ने दो अधिकारियों को पद से हटाया.

दरअसल उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक सुहेल वहीद अंसारी के विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता करने का आरोप है. उन पर अपने भाई की नियुक्ति के संबंध में धांधली करने का आरोप है. जिस पद के लिए उनका भाई साक्षात्कार देने आया था, उस साक्षात्कार बोर्ड में वह सदस्य के तौर पर शामिल रहे, लेकिन बोर्ड को अपने भाई के साक्षात्कार में सम्मिलित होने की सूचना नहीं दी. जिसकी जांच में उन्हें दोषी पाया गया है और उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि एसडीएम फर्रुखाबाद बसंत कुमार गुप्ता पर वाराणसी में तैनाती के दौरान निजी स्वार्थ हेतु सात करोड़ रुपये की सरकारी भूमि के गबन करने के प्रयास का आरोप था. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है.

बता दें कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही उन्होंने मिर्जापुर के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को निलंबित कर दिया था. कमिश्नर पर कानपुर में तैनाती के दौरान व्यापारी को धमकाने और वसूली करने का आरोप था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details