लखनऊ:राजधानी में बुधवार से ऑटो रिक्शा का विधिवत संचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग की तरफ से नियम बनाए गए हैं. नियमों के मुताबिक ही सभी ऑटो संचालित होंगे. नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि ऑटो रिक्शा का संचालन बुधवार से होना है, लेकिन मंगलवार को भी शहर की सड़कों पर ऑटो संचालित होते हुए नजर आए.
लॉकडाउन के बाद बुधवार को पहली बार काफी संख्या में ऑटो रिक्शा शहर की सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. दरअसल, ज्यादातर सरकारी विभाग खुल गए हैं. ऐसे में लोगों को ऑटो की जरूरत महसूस हो रही है, क्योंकि मेट्रो अभी तक बंद ही है.
ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए आरटीओ कार्यालय की तरफ से ऑटो चलने से पहले गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के मुताबिक ही ऑटो का संचालन करना होगा. इनमें सबसे पहले ऑटो को पूरी तरह से सैनिटाइज्ड करने के बाद ही यात्रियों को बिठाने की छूट होगी. इसके अलावा तय संख्या में ही यात्री बिठाए जा सकेंगे.