उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध होंगे डेंटल कॉलेज

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज भी सम्बद्ध किए जाएंगे. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. यूनिवर्सिटी का भवन निर्माण होने के बाद इस दिशा में कदम तेजी से बढ़ेंगे.

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 8, 2021, 1:34 PM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीनअटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee Medical University) से अब डेंटल कॉलेज भी जुड़ेंगे. इसके अलावा नर्सिंग-पैरॉमेडिकल कॉलेज भी सम्बद्ध होंगे. यूनिवर्सिटी में आवदेन आने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राजधानी के चक गंजरिया में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण चल रहा है. ऐसे में लोहिया संस्थान के एकेडेमिक भवन में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी का अस्थाई कार्यालय खोला गया है. लोहिया संस्थान के एकेडेमिक भवन में नवें तल पर खुले कार्यालय में मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता कई माह से चल रही थी. अब तक 12 मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किए जा चुके हैं.

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ एके सिंह के मुताबिक, संबद्ध किए गए 12 मेडिकल कॉलेजों में नौ सरकारी और तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं. अब अन्य चार डेंटल कॉलेजों की संबद्धता की जाएगी. इनका आवेदन आ गया है, जिसके बाद संबद्धता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह डेंटल कॉलेज गाजियाबाद, मेरठ के हैं.

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी


अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज-डेंटल कॉलेज के अलावा पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज भी सम्बद्ध किए जाएंगे. प्रदेश के मेडिकल पाठ्यक्रम से जुड़े सभी कॉलेज एक ही यूनिवर्सिटी से कनेक्ट होंगे. यूनिवर्सिटी का भवन निर्माण होने के बाद इस दिशा में कदम तेजी से बढ़ेंगे.

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी

यूपी में अभी सभी कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं. ऐसे में इनमें अपना-अपना एकेडेमिक कलेंडर है. परीक्षा से लेकर परिणाम तक अलग-अलग तारीख में जारी होता है. एक ही कोर्स की डिग्री अलग-अलग विश्वविद्यालय की होती हैं. ऐसे में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध होने के बाद इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी. सभी कॉलेजों में एक ही एकेडमिक कलेंडर होगा. हर छात्र को एक ही यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी.

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी राजधानी लखनऊ के चक गंजरिया में 50 एकड़ भूमि पर तैयार की जा रही है. जिसका निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में 20 एकड़ भूमि पर एकेडमिक ब्‍लॉक का निर्माण भी किया जाएगा.

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले चरण में दूसरे मेडिकल कॉलेजों को एफिलिएशन दिया जाएगा और दूसरे चरण में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. इसका खाका संस्‍थान व प्रशासन की ओर से तैयार कर लिया गया है. कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि परिसर में एक भव्‍य ऑडिटोरियम बनेगा, जिसमें 2,500 लोग एक साथ बैठ सकेंगें.

यूपी में सरकारी-निजी मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज- 51
नए खुल रहे मेडिकल कॉलेज- 9
डेंटल कॉलेज- 27
पैरामेडिकल कॉलेज- 600
एमएसी नर्सिंग-23 बीएससी नर्सिंग-142
जीएनएम कॉलेज -307
एएनएम कॉलेज -299


ABOUT THE AUTHOR

...view details