लखनऊ: शहर में डेंगू का कहर जारी है. अब तक कई मौतें डेंगू से हो चुकी हैं. वहीं, सदर ट्रैफिक लाइन में तैनात एक सिपाही की बुधवार को मौत हो गई. सिपाही का पिछले 3 दिनों से केजीएमयू में इलाज चल रहा था. सिपाही मानिक चंद्र मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले थे.
लखनऊ: केजीएमयू में डेंगू से पीड़ित सिपाही की मौत, 3 दिनों से चल रहा था इलाज
यूपी की राजधनी लखनऊ में डेंगू की वजह से ट्रैफिक सिपाही की मौत हो गई. सिपाही का पिछले 3 दिनों से केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, सिगरा इंस्पेक्टर घायल
डॉ. एसएन शंखवार ने कहा कि डेंगू के लगातार बढ़ते कहर को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने का लगातार प्रयत्न कर रहे हैं. पूरे केजीएमयू में हर जगह साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा हम आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग डॉक्टरों की टीम के साथ जा रहे हैं और लोगों को डेंगू से बचने और उसके बचाव करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ताकि इसके बारे में जागरूकता फैलाकर और लोगों को डेंगू के कहर से बचाया जा सके.