लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना के साथ ही अब डेंगू के मामले सामने आने लगे हैं. राजधानी के इंदिरा नगर प्रियदर्शी वार्ड के सुगगमऊ का पुरवा, जरहरा, विजय विहार, चांदन, खरगपुर के इलाकों में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. बीते एक माह में 50 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
लखनऊ: बढ़ रहा प्रकोप, एक माह में डेंगू के 50 मामले आए सामने - लखनऊ की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब डेंगू मरीज भी सामने आ रहे हैं. बीते एक माह में 50 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. राजधानी के इंदिरा नगर प्रियदर्शी वार्ड में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं.
बड़ी संख्या में लोग तेज बुखार की चपेट आ रहे हैं और जांच में उनके प्लेटलेट्स की संख्या में भी कमी पाई जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदिरा नगर के प्रियदर्शी वार्ड में बीते 20 से 25 दिनों में डेंगू का संक्रमण फैल रहा है.
इन इलाकों में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. वहीं पार्षद ने कहा है कि इस मामले की जानकारी देने के लिए कई बार मैंने लखनऊ सीएमओ आरपी सिंह को फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठता. उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम टीम की ओर से छिड़काव कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाने से स्थानीय लोगों में रोष भी है.