लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार को 26 नए डेंगू मरीज मिले. यह मरीज लखनऊ के विभिन्न इलाकों से हैं. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह ने कहा कि लखनऊ के सभी इलाकों में फागिंग कराई जा रही है. अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं पहले से ही कर दी गई हैं. डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. ताकि मरीजों को भर्ती करने में कोई समस्या न हो.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 20 डेंगू मरीज मिले. रिपोर्ट के अनुसार चन्दरनगर में तीन, इन्दिरानगर में तीन, चिनहट में तीन, सरोजनीनगर में एक, इटौंजा में एक, एनके रोड में एक, अलीगंज में चार, गुडम्बा में दो, सिल्वर जुबली में दो डेंगू मरीज मिले. शनिवार को लगभग 1183 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया. और कुल नौ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया.
यह भी पढ़ें : डेंगू के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग को याद आया डेंगू प्रबंधन प्रोटोकॉल प्रशिक्षण