लखनऊ: राजधानी में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. वहीं, अस्पतालों में बने डेंगू वार्ड भी मरीजों से भरने शुरू हो गए है. डॉक्टरों के मुताबिक, भर्ती होने वाले मरीजों में 25 प्रतिशत को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. वहीं बुखार के मरीजों से शहर के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों के बेड भी 80 प्रतिशत भर चुके हैं.
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि बीते एक सप्ताह में डेंगू के मामले बढ़े हैं. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 20 के ऊपर पहुंच गई है, जो बीते दिनों पहले 10 के अंदर थी. वहीं डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों में करीब 25 प्रतिशत को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है. हालांकि, रहत की बात है कि अस्पताल के ब्लड बैक में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स उपलब्ध है.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अगर 25 हजार तक भी प्लेटलेट्स आ जाती हैं तो घबराएं नहीं. अगर प्लेटलेट्स इससे कम होती हैं और इसके साथ ही पूरे शरीर में लाल चकक्ते पड़ने के साथ खून आने लगे तब तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर की सलह पर इलाज शुरू कर दें. वहीं, अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कई मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. अस्पताल में ब्लड बैंक न होंने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.