उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रहें सतर्क! राजधानी में तेजी से फैल रहा है डेंगू - spray anti larvae

राजधानी लखनऊ में डेंगू ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक राजधानी में 290 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. हाल ही में आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों का सर्वेक्षण कर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है.

ऐसी जगहों पर पैदा होते हैं डेंगू के मच्छर.
ऐसी जगहों पर पैदा होते हैं डेंगू के मच्छर.

By

Published : Oct 22, 2020, 2:01 PM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. अब तक राजधानी में 290 मरीज मिल चुके हैं. हाल ही में बुखार होने पर अस्पतालों में भर्ती हुए 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही डेंगू का लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने 38 घरों को नोटिस जारी किया है.

बिगड़ रहे हैं हालात, सतर्कता जरूरी
नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉक्टर केपी त्रिपाठी के अनुसार, जहां डेंगू के मामले सामने आए हैं, वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है. डॉ. त्रिपाठी का कहना है कि लगातार डेंगू के मामले सामने आने से राजधानी में हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इसलिए डेंगू को लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है.

सीएमओ की टीम कर रही सर्वेक्षण
बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए राजधानी लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण कर रही है. इस दौरान जिन घरों के आसपास डेंगू के लार्वा मिले, उन परिवारों को नोटिस थमाया गया. नोटिस के माध्यम से लोगों को अपने घर में और आसपास गंदगी युक्त पानी हटाने व डेंगू से बचाव के लिए व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया. टीम ने लोगों से कहा कि इस दौरान मच्छर जनक रोगों का संक्रमण चल रहा है. इसलिए लापरवाही न बरतें. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को हिदायतें दीं.

डेंगू से बचने के उपाय बताए

  • अपने घर के अंदर कूलर, गमले, छत पर पड़े टायरों और कबाड़ में पानी जमा न होने दें.
  • पशु-पक्षियों के पीने का पानी ज्यादा दिन तक न रखें.
  • दिन में शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें तथा रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details