उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तीन साल बाद नवंबर में इस वजह से बढ़ा डेंगू...जानिए किन शहरों में सबसे ज्यादा कहर ढा रहा - डेंगू

यूपी में तीन साल बाद नवंबर में डेंगू इतना कहर ढा रहा है. इसकी वजह बनी है अक्टूबर की बारिश. डीजी हेल्थ ने ऐसे में जनता से घर में साफ-सफाई रखने और पानी जमा न होने देने की अपील की है. यूपी में इस वक्त डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज फिरोजाबाद में हैं. इसके अलावा मथुरा, लखनऊ समेत कई शहर इसकी गिरफ्त में हैं.

यूपी में तीन साल बाद नवंबर में इस वजह से बढ़ा डेंगू.
यूपी में तीन साल बाद नवंबर में इस वजह से बढ़ा डेंगू.

By

Published : Nov 12, 2021, 4:39 PM IST

लखनऊ : यूपी में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. जनवरी से अब तक यूपी में 24 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं. डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह के मुताबिक नवंबर में तीन साल बाद डेंगू के इतने केस आ रहे हैं. इसका कारण अक्टूबर अंत तक बारिश होना है. ऐसे में लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है. घर में कहीं भी पानी को जमा न होने दें तत्काल उसे साफ कर दें. इससे मच्छरों का लार्वा नहीं पनप सकेगा.



यूपी के फिरोजाबाद, मथुरा में डेंगू कहर बरपा रहा है. वहीं लखनऊ भी इसकी गिरफ्त में है. लखनऊ में जनवरी से अब तक 1580 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 50 हजार से ज्यादा घरों का निरीक्षण किया है. इसमें 2 हजार से ज्यादा घरों में मच्छरों का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई है. वहीं. राज्य में शुक्रवार को डेंगू के 90 नए मरीज मिले. लखनऊ में 26 मरीज मिले.

डीजी हेल्थ डॉ. वेद व्रत सिंह ने दी डेंगू से बचाव की जानकारी.

इन जिलों में ज्यादा प्रकोप

  • फिरोजाबाद-5762
  • मथुरा-1578
  • लखनऊ-1580
  • मेरठ-1536
  • कन्नौज-1235
  • प्रयागराज-1213
  • झांसी-1193

ये भी पढ़ेंः KGMU पेपर लीक कांड: शासन ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए विवि को लिखा पत्र



इस वर्ष डेंगू का स्ट्रेन-टू कहर बरपा रहा है. यूपी में कुल डेंगू के केस में 90 फीसदी में स्ट्रेन-टू मिला. इसका खुलासा आईसीएमआर ने किया. केजीएमयू की आईसीएमआर लैब की प्रभारी डॉ सुरुचि शुक्ला ने कहा कि बुखार को हल्के में न लें. इस समय कोविड, डेंगू व जीका के मामले आ रहे हैं. ऐसे में जांच अवश्य कराएं. कोविड के जहां 90 फीसदी डेल्टा वायरस के केस मिल रहे हैं, वहीं डेंगू में 90 फीसद स्ट्रेन -टू मिल रहा है.


ये रहे लक्षण

  • तेज बुखार
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • आंखों के पिछले हिस्से में दर्द
  • कमजोरी लगना
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना
  • चेहरे- गर्दन -चेस्ट पर लाल गुलाबी रंग के चकत्ते पड़ना
  • डेंगू हेमोरेजिक में नाक, मुंह, मसूड़े व मल से खून आना
  • डेंगू शॉक सिंड्रोम में ब्लड प्रेशर लो होना, बेहोशी होना, शरीर में प्लेटलेट्स लगातार कम होना प्रमुख लक्षण हैं.





    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details