लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस को लेकर दिये गए विवादित बयान के बाद शुक्रवार को सिख समुदाय से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक प्रकोष्ठ के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक ज्ञापन देने पहुंचा था, हाथ में रामचरित मानस की प्रति लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. जिसका समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया.
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने भाजपा से जुड़े सिख समुदाय के लोग रामचरितमानस की पुस्तक लेकर पहुंचे थे और सिख समुदाय के लोग भगवा कपड़ा मुंह में बांधकर रामचरितमानस लेकर नारेबाजी करने लगे. भारतीय जनता पार्टी के कानपुर, बुंदेलखंड के आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक सिमरनजीत सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सपा कार्यालय के सामने पहुंचे थे. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के लिए यह ज्ञापन लिखा था जिसे पुलिस ने ले लिया.