उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन, विरोधी नारों से गूंजी राजधानी - राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है. यहां अंबेडकर प्रतिमा पर इकट्ठे होकर विभिन्न पार्टियों के लोगों और छात्रों ने CAA के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
विरोधी नारों से गूंजी राजधानी

By

Published : Dec 16, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:16 PM IST

लखनऊ:जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र और छात्र नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा देश को बांटने का काम किया जा रहा है साथ ही छात्रों पर झूठे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं.

विरोधी नारों से गूंजी राजधानी.

CAA को लेकर राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में तमाम छात्र राजधानी लखनऊ के अंबेडकर प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि छात्रों पर दमनकारी नीति को अपनाया जा रहा है. सरकार द्वारा छात्रों की आजादी को खत्म कर उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में विभिन्न पार्टियों के नेता भी सम्मिलित हुए.

सपा नेता पूजा शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छात्रों पर लगातार दमनकारी नीति अपनाई जा रही है. उन्हें कॉलेज और हॉस्टल से निकालकर मारा जा रहा है. NRC और CAA के खिलाफ हमारा यह विरोध जारी रहेगा.

मोदी सरकार पर शिक्षा विरोधी सरकार है , लगातार छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और नदवा के छात्रों को डराया जा रहा है. सरकार की इस दमनकारी कार्रवाई को लेकर छात्रों में खौफ है.
-सदफ जाफर, कांग्रेस नेता

Last Updated : Dec 16, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details