लखनऊःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. जिसको देखते हुए नेता अब एयर कंडीशन कमरों से बाहर निकलकर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, एसपी और बीएसपी के कई संभावित उम्मीदवारों ने हाईकमान से लेकर जनता के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है. राजधानी लखनऊ में कुल नौ विधानसभा सीटें हैं. और उनमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में 8 पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला है. जिसमें मलिहाबाद विधानसभा में भी बीजेपी का कमल खिला था.
मलिहाबाद विधानसभा सीट पर सपा का रहा है दबदबा
लखनऊ के ग्रामीण मलिहाबाद विधानसभा की बात करें, तो यहां पर साइकिल का दबदबा रहा है. हालांकि यहां की जनता समय-समय पर बदलाव भी करती रही है. कभी साइकिल को रफ्तार दी, तो कभी हाथी की सवारी भी की. मगर मलिहाबाद विधानसभा सीट पर यहां की जनता ने किसी भी विधानसभा चुनाव में कमल नही खिलाया. मगर बीते 2017 विधनसभा चुनाव में मोदी लहर ऐसी चली की मलिहाबाद की धरती पर कभी न खिल पाने वाला कमल भी मोदी लहर में खिल गया. लेकिन यहां के मतदाता साइकिल को रफ्तार देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते आए है. 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो मलिहाबाद विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल दौड़ी थी, और कमल मुरझा गया था. लेकिन 2017 में मोदी लहर के चलते साइकिल को पंक्चर कर यहां कमल का फूल खिल गया.