उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU में फर्जीवाड़ा: कुलपति का फर्जी मेल बनाकर डॉक्टरों से की पैसों की मांग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा से जुड़ा ताजा मामला सामने आया है. केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट की किसी ने फर्जी मेल आईडी बनाकर केजीएमयू के ही फैकल्टी डॉक्टरों से पैसों की डिमांड की है.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : Apr 9, 2020, 12:07 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जहां एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच और उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संस्थान के कुलपति के नाम पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुलपति के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और केजीएमयू के फैकल्टी मेंबर और डॉक्टर्स को मेल किया. इस मेल में कहा गया है कि प्रोफेसर भट्ट किसी परेशानी में हैं और उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है.

लॉकडाउन होने के चलते मेल पाने के बाद डॉक्टरों को शक हुआ और उन्होंने खुद ही कुलपति से संपर्क किया. इसके बाद बुधवार दोपहर में यह मामला संज्ञान में आया. वह साइबर क्राइम में इसकी शिकायत करेंगे. केजीएमयू में किसी डॉक्टर के नाम पर यह फर्जीवाड़ा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी डॉक्टर अमिता जैन और डॉक्टर अब्बास अली जैसे डॉक्टरों के साथ भी यह फर्जीवाड़े का खेल हो चुका है.

इसे भी पढ़ें-'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का LOGO जारी, राम के साथ मौजूद हैं हनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details