लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल की गई, जिसमें अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल से पूछा कि क्या उक्त फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है या नहीं. कोर्ट ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 21 फरवरी के सप्ताह में सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है.
ये आदेश जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस एन के चौहरी की बेंच ने संगीता सिंह की याचिका पर पारित किया. याची के अधिवक्ता सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि याची स्वयं करनी सेना की उपाध्यक्ष है. उनकी ओर से दाखिल उक्त याचिका में फिल्म के टाइटिल में 'सम्राट' शब्द का इस्तेमान न करने, पृथ्वीराज चौहान को गलत तरीके से पेश करने, उनकी रानी को अश्लील पोशाक में दिखाने जैसे मुद्दों को उठाया गया है.