लखनऊः हजरतगंज में एक रिक्शा चालक की फॉर्च्यूनर सवार पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी. जिस पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक की पिटाई की उसका नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है. मौके पर पुलिसकर्मी का बैज भी प्राप्त हुआ है. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतर कर पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक की पिटाई की वह फॉर्च्यूनर गाड़ी समाजवादी पार्टी के विधायक की बताई जा रही. गाड़ी मनोज कुमार पांडे रायबरेली के नाम पर दर्ज है.
घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जब एसएचओ गोमतीनगर संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद लगातार पीड़ित रिक्शा चालक की खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है. किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलती है संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.