उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः हजरतगंज में रिक्शा चालक की हुई पिटाई, नहीं हुई कोई कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में रिक्शाचालक की पिटाई के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने FIR दर्ज करने की मांग की है. इस पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी मौके से जाती हुई नजर आ रही है.

Breaking News

By

Published : Jun 3, 2020, 9:47 AM IST

लखनऊः हजरतगंज में एक रिक्शा चालक की फॉर्च्यूनर सवार पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी. जिस पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक की पिटाई की उसका नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है. मौके पर पुलिसकर्मी का बैज भी प्राप्त हुआ है. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से उतर कर पुलिसकर्मी ने रिक्शा चालक की पिटाई की वह फॉर्च्यूनर गाड़ी समाजवादी पार्टी के विधायक की बताई जा रही. गाड़ी मनोज कुमार पांडे रायबरेली के नाम पर दर्ज है.

घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जब एसएचओ गोमतीनगर संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद लगातार पीड़ित रिक्शा चालक की खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक वह नहीं मिला है. किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलती है संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

वहीं इस पूरे मामले में नूतन ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह गाड़ी समाजवादी पार्टी के एक विधायक धर्मेंद्र कुमार के नाम पर रजिस्टर है और उनके गनर धर्मेंद्र कुमार ने मामूली बात पर रिक्शा चालक पर हमला बोल दिया. हमले में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

नूतन ठाकुर का कहना है कि जिस समय गनर ने इस घटना को अंजाम दिया विधायक गाड़ी में मौजूद थे. रिक्शा चालक का रिक्शा विधायक की गाड़ी में टकरा गया था, जिसके बाद विधायक के गनर ने उसकी पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद रिक्शा चालक को लहूलुहान हालत में छोड़कर विधायक और गनर वहां से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details